मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Information stolen from APJ Kalams Twitter account
Written By
Last Modified: रामेश्वरम , रविवार, 29 जुलाई 2018 (07:40 IST)

बड़ी खबर, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के ट्‍विटर अकाउंट से सूचनाएं चोरी

बड़ी खबर, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के ट्‍विटर अकाउंट से सूचनाएं चोरी - Information stolen from APJ Kalams Twitter account
रामेश्वरम। पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के रिश्तेदार शेख दाऊद कलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्विटर पेज ‘कलाम सेंटर’ के मालिक को यह ट्विटर अकाउंट उनके परिवार को सौंपने का निर्देश देने की अपील की।
 
प्रधानमंत्री के नाम से एक आवेदन में दाऊद ने कहा कि 2016 में पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद उनका परिवार श्रृजनपाल सिंह से यह अकाउंट उनके भाई को सौंपने की मांग कर रहा है। सिंह ने कलाम को यह अकाउंट शुरू करने में मदद की थी।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन कलाम के साथ अंशकालिक कर्मचारी रहे भारतीय मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी सिंह ने उनकी बात नहीं मानी और उन्होंने उसका नाम कलाम सेंटर रखकर नया ट्विटर पेज शुरू कर दिया।
 
दाऊद ने दावा किया कि सिंह ने कलाम के ट्विटर अकाउंट से सूचनाएं चुराई हैं और उन्हें सेंटर के अकाउंट में रिकॉर्ड कराया। यह अवैध है, ऐसे में सरकार को उनके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार को यह भी करना चाहिए कि वह कलाम के ट्विटर अकाउंट को उनके परिवार को सौंपने के लिए कदम उठाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मानसून अपडेट : छह राज्यों में बारिश-बाढ़ का कहर, अब तक 537 लोगों की मौत