मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. TRAI chief challenge on Aadhar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 जुलाई 2018 (07:24 IST)

ट्राई प्रमुख ने ट्विटर पर डाला अपना आधार, दिया नुकसान पहुंचाने का चैलेंज

ट्राई प्रमुख ने ट्विटर पर डाला अपना आधार, दिया नुकसान पहुंचाने का चैलेंज - TRAI chief challenge on Aadhar
नई दिल्ली।  भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण या ट्राई के प्रमुख आर एस शर्मा ने ट्विटर पर अपना आधार नंबर सार्वजनिक करते हुए लोगों को चुनौती दी कि वे केवल इस जानकारी के आधार पर उन्हें नुकसान पहुंचाकर दिखाएं। 
 
सोशल मीडिया मंच पर उनका यह ट्वीट तुरंत ट्रेंड करने लगा और एक ट्विटर यूजर ने दी गयी सूचना का इस्तेमाल कर उनका निजी मोबाइल फोन नंबर निकाल लिया और दूसरे लोगों ने शर्मा को ट्रोल भी किया।
 
शर्मा ने अपना आधार नंबर डालते हुए लिखा था, 'अब मैं आपको यह चुनौती देता हूं कि आप कोई ठोस उदाहरण दें कि आप किस तरह मुझे नुकसान पहुंचा सकते हैं।' 
 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व महानिदेशक शर्मा आधार परियोजना के सबसे बड़े समर्थकों में से माने जाते हैं। उनका अब भी कहना है कि यह विशिष्ट संख्या किसी की निजता का उल्लंघन नहीं करता है और सरकार को इस तरह के डेटाबेस बनाने का अधिकार है, ताकि वह सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नागरिकों को सब्सिडी दे सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के ट्‍विटर अकाउंट से सूचनाएं चोरी