मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. aadhaar card can be made in free e pan card
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 जुलाई 2018 (12:38 IST)

मुफ्त में बन जाएगा आपका पैन कार्ड, जानिए प्रक्रिया

आयकर विभाग की नई सेवा, आधार कार्ड से बिना पैसे तुरंत बन जाएगा आपका पैनकार्ड, जानिए प्रक्रिया - aadhaar card can be made in free e pan card
अगर आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। आयकर विभाग ने पैनकार्ड से संबंधित एक नई सेवा की शुरुअता की है। इसके तहत आपको 'तुरंत पैन संख्या' जारी हो जाएगी। इस सुविधा में पहली बार पैन चाहने वालों को उनके आधार कार्ड के आधार पर तुरंत ई-पैन जारी कर दिया जाएगा। इस नई सुविधा से लंबी कागजी कार्यवाही के बाद भी पैन नंबर नहीं पाने वाले लोगों की समस्या दूर होगी।  
     
नहीं देना होगा कोई पैसा : इसके अनुसार,' यह सुविधा नि:शुल्क है। वैध आधार धारकों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित समय के लिए उपलब्ध है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अपनी वित्तीय व कर मामलों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) का आवेदन कर रहे हैं जिसे देखते हुए यह नई सुविधा शुरू की गई है। 
 
इसके अंतर्गत आवेदनकर्ता के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर 'ओटीपी' भेजा जाता है और उसी के आधार पर नया पैन जारी कर दिया जाता है। यह ई-पैन सुविधा केवल केवल व्यक्तिगत स्तर पर आवेदन करने वाले नागरिकों के लिए है। 
अपनाएं यह प्रक्रिया : इस सुविधा के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। सिर्फ आयकर विभाग के पोर्टल पर लॉगइन कर ई-पैन उत्पन्न करना है। यह सौगात सिर्फ स्थानीय निजी करदाताओं के लिए है, न कि हिन्दू अविभाजित परिवार, कंपनियों, ट्रस्ट के लिए है। आयकर विभाग का कहना है कि यह सुविधा सिर्फ सीमित समय के लिए वैध आधार कार्डधारकों के लिए है। 

 
दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत नहीं : विभाग के अनुसार इसमें बहुत सारे दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत नहीं है, आधार की जानकारी के जरिए ई-पैन क्रिएट किया जा सकेगा। आपको सिर्फ यह सुनिश्चित करना होगा कि दी गई जानकारी अपडेट हो, क्योंकि आधार डाटाबेस के जरिए ही ई-केवाईसी की जाएगी। आधार में पंजीकृत नंबर पर आए ओटीपी को डालते ही ई-केवाईसी भी पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही ई-पैन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको सिर्फ सादे कागज पर अपने हस्ताक्षर की एक स्कैन्ड कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। यह अपलोड होते ही 15 अंकों का पहचान नंबर आपके मोबाइल नंबर और पंजीकृत ई-मेल पर आएगा।