• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aadhar card UID token to use as virtual ID
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (09:25 IST)

अब आधार की तरह ही करें वर्चुअल आईडी और यूआईडी टोकन का इस्तेमाल

Aadhar card
नई दिल्ली। आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने सभी एजेंसियों को असली आधार कार्ड की जगह वर्चुअल आईडी और यूआईडी टोकन को स्वीकार करने के निर्देश दिए।
 
इस आदेश के बाद अब आपको अपना वेरीफिकेशन कराने या अन्य किसी काम के लिए असली आधार कार्ड देने की आवश्यकता नहीं है। आधार के स्थान पर आप वर्चुअल आधार आईडी सिस्टम और यूआईडी टोकन का इस्तेमाल अपने 12 अंक वाले असली आधार नंबर की जगह कर सकते हैं। 
 
आधार कार्ड धारकों के निजी डाटा की सुरक्षा की संबंधी चिंताओं को देखते हुए यूआईडीएआई ने 1 जुलाई को वर्चुअल आईडी सिस्टम और यूआईडी टोकन को दो स्तरीय सुरक्षा सिस्टम के तौर पर पेश किया था।
 
सरकार ने सभी स्थानीय प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता एजेंसियों को गजट नोटीफिकेशन के जरिए अपने सिस्टम में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए सभी को 31 जुलाई तक का समय दिया गया था, जबकि बैंकों को इस सिस्टम के लिए 31 अगस्त तक की छूट दी गई थी।
ये भी पढ़ें
आईटीबीपी को बड़ी सफलता, 5 लाख की इनामी महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर