रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Corruption
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (09:15 IST)

केजरीवाल हुए सख्‍त, मुख्य सचिवों के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश

केजरीवाल हुए सख्‍त, मुख्य सचिवों के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश - Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Corruption
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि दिल्ली सरकार के पूर्व और मौजूदा मुख्य सचिवों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की जाए।


केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मंत्री (सतर्कता) मनीष सिसोदिया को शिकायतकर्ता से मिलने और सभी सबूत जुटाने के निर्देश दिए हैं।

यह कदम तब उठाया गया है जब मीडिया में आ रही खबरों में दिल्ली सरकार के अस्पताल के एक डॉक्टर के हवाले से कहा गया है कि मुख्य सचिवों ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे अधिकारियों से उनके खिलाफ जांच में देरी करने के लिए घूस ली। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अब आधार की तरह ही करें वर्चुअल आईडी और यूआईडी टोकन का इस्तेमाल