गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal visit school where KG students were confined in basement
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (12:57 IST)

राबिया स्कूल की बच्चियों से मिले केजरीवाल, प्रिंसिपल को डांट लगाई

राबिया स्कूल की बच्चियों से मिले केजरीवाल, प्रिंसिपल को डांट लगाई - Kejriwal visit school where KG students were confined in basement
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को राबिया स्कूल की बच्चियों से मुलाकात की, जिन्हें फीस नहीं देने पर बुधवार को तलघर में बंद कर दिया गया था। 
 
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ने स्कूल की प्रिंसिपल को इस हरकत के लिए जमकर डांट लगाई। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल नाहीद उस्मानी से बात की और उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
 
उल्लेखनीय है कि फीस के नाम पर चांदनी चौक के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में 59 बच्चियों को बंधक बना लिया गया था। बाद में इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। केजरीवाल ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया