बड़ा खुलासा : पेटीएम कैश बैक स्कीम में करोड़ों का घोटाला, एसटीएफ ने चार को किया गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साइबर अपराध शाखा ने बुधवार को पेटीएम की कैशबैक स्कीम में की जा रही धांधली का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पेटीएम पर डिजिटल रूप से करोड़ों रुपए का फर्जी खर्च दिखाकर ग्राहकों को मिलने वाले दस प्रतिशत कैशबैक में घोटाला किया जा रहा था।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि लखनऊ के महानगर और विकासनगर के वैल्यु प्लस स्टोर के शो रूम में धांधली की जा रही थी।
एसटीएफ को अपने सूत्रों से सूचना मिलने पर उसने कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार, विक्की अस्थाना, मोहम्मद फिरोज और अखिलेश कुमार को गिरफ्तार करके आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। (वार्ता)