रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. discount of fare in train
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (09:08 IST)

खुशखबर, अब कम भीड़ वाली ट्रेनों में मिलेगी 10% तक छूट

train
नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देते हुए उन ट्रेनों में 10% तक छूट देने का फैसला किया है जिनमें पहले रिजर्वेशन चार्ट के बाद भी सीटें खाली रह जाती हो।
 
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि रेलवे में मांग एकसमान नहीं है। सीजन के साथ मांग कम या ज्यादा होती है। यहां तक कि हर सीजन में देश के सभी भागों में मांग एक समान नहीं होती है। ऐसे में मांग के मुताबिक किराया तय होगा।
 
उन्होंने कहा कि खाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए स्लीपर कोच कोच को अनारक्षित सेकंड क्लास या अनारक्षित स्लीपर कोच घोषित किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि कम यात्रा वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने ट्रेन की सेवा बेहतर करने और यात्रा की अवधि घटाने के लिए कदम उठाए हैं। परिचालन को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल हुए सख्‍त, मुख्य सचिवों के खिलाफ आरोपों की जांच के आदेश