तटरक्षक बलों ने गुजरात में जब्त की पाकिस्तानी नाव, 10 लोग हिरासत में
पोरबंदर। गुजरात के भारतीय जलक्षेत्र में तटरक्षक बलों ने एक पाकिस्तानी नाव में सवार 10 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। ये घटना 8 जनवरी की रात की बताई जा रही है।
इस ऑपरेशन को भारत के तटरक्षक जहाज अंकित ने अंजाम दिया है। तटरक्षक बलों ने यासीन नामक इस नाव को भी जब्त कर लिया है। पाक नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।
2 दिन पहले शुक्रवार को BSF ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा चौकी के पास एक लावारिस पाकिस्तानी नाव को जब्त किया था। फिरोजपुर पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है। जिस जगह यह नाव मिली है, वहां सतलुज नदी पाकिस्तान से निकलकर भारत में दाखिल होती है। यह नाव पाकिस्तान की तरफ से आई है।
नाव की बरामदगी के बाद बीएसएफ की टीम आसपास के इलाकों को खंगालने में जुट गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं कुछ लोग नाव में सवार होकर भारतीय सीमा में तो नहीं आए।