मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army attck on pakitan posts
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2017 (23:31 IST)

बड़ा हमला! भारतीय सेना ने उड़ाई पाकिस्तान की तीन चौकियां

Indian Army
नई दिल्ली। बॉर्डर पर घूम रहे पाकिस्तान के बुजदिल भेड़ियों की टीम ने भारत के दो जवानों के शव के साथ जो बर्बरता की थी, उसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तीन चौकियों पर हमला करके उन्हें पूरी तरह तबाह कर डाला। 
 
खबरिया चैनल 'जी न्‍यूज' के मुताबिक, पुंछ की कृष्णा घाटी में हुई पाकिस्तानी फायरिंग में दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद बैट (BAT) यानी पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता की थी। बैट के वहशी भेडियों ने परमजीत सिंह और प्रेम सागर पर घात लगाकर हमला किया और उनके सिर काटकर ले गए। 
 
युद्ध के दौरान भी कोई भी देश सैनिकों के साथ इस तरह की हरकत कभी नहीं करता, जो हरकत शांति काल के दौरान पाकिस्तानी बुजदिल भेड़ियों ने की है। भेड़िए की फितरत रहती है कि वह छुपकर वार करता है और जब डर का मौका आता है तो दुम दबाकर भाग खड़ा होता है। कुछ यही हरकत आज पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने की है और वह करीब 200 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस आई थी। 
 
भारत के दो जवानों की मौत के बाद पूरा देश गुस्से में उबल रहा है और देशवासी चाहते हैं कि जो हरकत पाकिस्तान ने की है, भारत उसका मुंहतोड़ जवाब दे। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी पड़ौसी देश को आड़े हाथों लेकर उसकी नापाक हरकत की घोर भर्त्सना की है। इसी बीच भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए उसे करारा जवाब दिया है। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक भारतीय सेना ने भी जमकर फायरिंग कर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तीन पोस्ट को तबाह कर डाला है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के किरपान और पिंपल पोस्ट पर निशाना साधा। (वेबदुनिया न्यूज)