• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Air Force
Written By Author कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (00:13 IST)

इन तस्वीरों को देख हर भारतीय को होगा गर्व...

इन तस्वीरों को देख हर भारतीय को होगा गर्व... - Indian Air Force
गाजियाबाद। इंडियन एयरफोर्स के 84वें 'एयरफोर्स डे' को लेकर फुलड्रेस रिहर्सल मनाया गया। फुल ड्रेस में वायुसेना के जवानों ने अपनी ताकत दिखाते हुए लोगों को मोहित कर दिया। इस दौरान हजारों फीट की ऊंचाई से आकाश गंगा टीम ने पैराजंपिग करके तिरंगा फहराया तो तालियों की गड़गड़ाहट से सारा मैदान गूंज गया। 
इन नजारों को देख वहां मौजूद सभी लोग गौरवान्वित महसूस करने लगे। फुलड्रेस रिहर्सल में गुरुवार को वायुसेना के विमानों ने आसमान में कलाबाजियां दिखाईं। सैकड़ों दर्शक इस मौके के गवाह बने। 
हिंडन एयरबेस पर एयरफोर्स की सारंग हेलीकॉप्टर टीम के अलावा AN-32 विमान, ट्रेनर एयर काफ्ट, सुखोई, हॉक ने हवा में कलाबाजी दिखाई। इसके अलावा Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर, Mi-25/35, An-32, C-130J हर्क्युलिस, ग्लोबल मास्टर विमानों का भी प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान परेड का आयोजन भी किया गया, जिसकी सलामी दी गई। फुलड्रेस रिहर्सल में वायुसेना के बैंड ने भी परफॉर्म किया। जवानों ने राइफल्स और तलवारबाजी के जरिए ऐसे करतब दिखाई कि लोग दंग रह गए। 
 
एयरफोर्स पीआरओ संदीप मेहता के मुताबिक, दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में शुमार इंडियन एयरफोर्स ने 8 अक्‍टूबर 1932 से अपना आधिकारिक 'एयरफोर्स डे' मनाना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि उस समय एयरफोर्स को रॉयल एयरफोर्स के नाम से जानते थे क्‍योंकि तब तक देश आजाद नहीं हुआ था और यह ब्रिटिश साम्राज्‍य का ही हिस्‍सा था। 
ये भी पढ़ें
घुसपैठ में एलओसी पर चार आतंकी मार गिराए