रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India will be the 4th largest economy in the world in 2 years
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 27 मई 2023 (15:39 IST)

संचार मंत्री वैष्णव बोले, भारत 2 साल में होगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

संचार मंत्री वैष्णव बोले, भारत 2 साल में होगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था - India will be the 4th largest economy in the world in 2 years
Ashwini Vaishnav: केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों और जमीनी स्तर पर उठाए गए कदमों के कारण भारत 2 साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद 2014 से देश में तेजी से सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है।
 
रेल मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाल रहे वैष्णव ने कहा कि भारत को विश्व स्तर पर एक आकर्षक स्थान के रूप में देखा जा रहा है और दुनिया भारत में अपना भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आने के बाद भारत 10वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया और 2 साल के भीतर देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
 
वैष्णव ने कहा कि 6 साल के भीतर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। वे मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केरल के सीएम विजयन का दावा, केरल सबसे कम भ्रष्ट राज्य, सिर्फ कुछ लोग भ्रष्ट