पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा के शांति प्रस्ताव पर भारत का जवाब
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को कहा कि आतंक एवं शत्रुता से मुक्त माहौल बनाने का दायित्व पाकिस्तान पर है।गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने टिप्पणी की थी कि यह समय सभी दिशाओं से शांति का हाथ बढ़ाने का है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बाजवा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, हमारी स्थिति पहले से स्पष्ट है। भारत आतंक, हिंसा एवं शत्रुता से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी रिश्ते बनाने का इच्छुक है।
उन्होंने कहा, इस तरह का माहौल बनाने का दायित्व पाकिस्तान पर है। बाजवा ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान और भारत को कश्मीर मुद्दे को गरिमापूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहिए। वह खैबर-पख्तूनख्वा के रिसालपुर में पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) के असगर खान अकादमी में स्नातक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
बाजवा ने कहा था, हम परस्पर सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के आदर्श पर चलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह सभी दिशाओं में शांति का हाथ बढ़ाने का समय है।(भाषा)