गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. fake page of rakesh tiket on facebook
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (07:25 IST)

राकेश टिकैत का फेसबुक पर फर्जी पेज, पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें

राकेश टिकैत का फेसबुक पर फर्जी पेज, पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें - fake page of rakesh tiket on facebook
गाज़ियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने किसान नेता राकेश टिकैत के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया है और उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं।
 
बीकेयू के प्रेस प्रकोष्ठ के प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि शिकायत और पेज के स्क्रीनशॉट को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कौशंबी थाने के अधिकारियों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि एक परिचित ने टिकैत की फर्जी आईडी के बारे में जानकारी दी।
 
पुलिस अधीक्षक (शहर दो) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जब पुलिस को लिखित में शिकायत मिलेगी, तब कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
5 फरवरी : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर