मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan fired at border posts, Indian Army gave a befitting reply
Written By
Last Updated : रविवार, 6 दिसंबर 2020 (18:05 IST)

पाकिस्तान ने की सीमा चौकियों पर गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने की सीमा चौकियों पर गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब - Pakistan fired at border posts, Indian Army gave a befitting reply
जम्मू। पाकिस्तानी सैन्यबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान भारतीय सीमा में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सीमा के पास पनसार अग्रिम चौकी में भी संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की खबर है।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से शनिवार रात करीब सवा 10 बजे गोलीबारी शुरू हुई, जिसके बाद सीमा सुरक्षाबल ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शनिवार देर रात दो बजकर 25 मिनट तक जारी रही।(भाषा)
ये भी पढ़ें
टीआईई ग्लोबल समिट को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल, शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री