• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. करतारपुर कॉरिडोर : 5 हजार श्रद्धालुओं पर राजी हुआ पाक, सेवा शुल्क पर अड़ा
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (16:39 IST)

करतारपुर कॉरिडोर : 5 हजार श्रद्धालुओं पर राजी हुआ पाक, सेवा शुल्क पर अड़ा

Kartarpur Corridor | करतारपुर कॉरिडोर : 5 हजार श्रद्धालुओं पर राजी हुआ पाक, सेवा शुल्क पर अड़ा
कश्मीर मामले को लेकर तनाव के बीच भारत-पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बातचीत हुई। इस बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई कि भारत और पाकिस्तान में इस बात पर सहमति बनी कि गलियारे के माध्यम से प्रतिदिन 5 हजार श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर सकेंगे, लेकिन सेवा शुल्क पर पाकिस्तान अड़ा रहा। 
 
एक भारतीय अधिकारी के मुताबिक ओसीआई कार्डधारक भारतीय मूल के लोग भी करतापुर कॉरिडोर से गुरुद्वारा साहिब जा सकेंगे। अधिकारी के मुताबिक करतारपुर गलियारा पूरे साल सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा।
 
हालांकि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मतभेद के कारण समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। पाकिस्तान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने पर अड़ा हुआ है जिस पर सहमति नहीं बन सकी है।
 
भारत ने पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हर दिन उनके साथ एक प्रोटोकॉल अधिकारी जाने की अनुमति देने की अपील की थी जिसे लेकर पाकिस्तान ने अनिच्छा जताई। भारत ने पाकिस्तान से इस मुद्दे पर दोबारा विचार करने को कहा।
 
पंजाब की अटारी में हुई बातचीत : करतारपुर साहिब गलियारे से संबंधित औपचारिकताओं को लेकर तीसरे दौर की बातचीत बुधवार को पंजाब के अटारी में हुई। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में बातचीत के लिए पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) के नेतृत्व में आए पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ पूरे मामले पर चर्चा की।