गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kartarpur corridor : India Pakistan meeting on 14th July
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (20:57 IST)

करतापुर कॉरिडोर पर 14 जुलाई को दूसरी बैठक करेंगे भारत-पाकिस्तान

करतापुर कॉरिडोर पर 14 जुलाई को दूसरी बैठक करेंगे भारत-पाकिस्तान - Kartarpur corridor : India Pakistan meeting on 14th July
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने तथा संबंधित तकनीकी मुद्दों के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए भारत के साथ दूसरी बैठक के लिए 14 जुलाई का प्रस्ताव रखा।
 
गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में मौजूद डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिख श्रद्धालुओं के वीजा मुक्त आवागमन में मदद करेगा क्योंकि श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल परमिट लेना होगा। सिख धर्म की नींव रखने वाले गुरू नानक देव ने 1522 ईंसवी में करतारपुर साहिब की स्थापना की थी।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने आज (मंगलवार) भारत को जानकारी दी कि करतारपुर गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने और संबंधित तकनीकी मुद्दों के मसौदा समझौते पर चर्चा के लिए दूसरी बैठक वाघा पर 14 जुलाई 2019 को होगी।
 
मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान में कहा, 'भारतीय पक्ष से अपने प्रतिनिधिमंडल के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया गया है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले की शीघ्र प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है ताकि यह सुनिश्चित हो कि गलियारे से नवंबर 2019 में गुरु नानक देवजी के 550वीं जयन्ती समारोह के लिए उचित समय पर आवागमन शुरू हो।
 
अटारी पर ऐतिहासिक गलियारे के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों की पहली बैठक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में किए गए आतंकी हमले के बाद मार्च में द्विपक्षीय तनाव के साये में हुई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बैठक लाभदायक रही और चर्चा सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
 
भारत ने करतारपुर गलियारे पर पाकिस्तान द्वारा नियुक्त एक समिति में कई खालिस्तानी अलगाववादियों की मौजूदगी पर अपनी चिंता जताई थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुंबई में मूसलधार बारिश का कहर, मरने वालों की संख्या 35 पर पहुंची, अगले 24 घंटे भी भारी