बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kartarpur corridor : India sent new proposal to Pakistan
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 30 जून 2019 (11:03 IST)

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत का पाकिस्तान को नया प्रस्ताव, इन तारीखों पर हो सकती है बातचीत

Kartarpur corridor
नई दिल्ली। भारत ने करतारपुर गलियारे को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए शनिवार को पाकिस्तान के साथ जारी गतिरोध समाप्त करने का प्रयास किया और दोनों देशों के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत के लिए नई तारीखों की पेशकश की।
 
सूत्रों ने बताया कि नई तारीखें 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच हो सकती हैं। भारत के इस कदम से करतारपुर गलियारे को लेकर उसकी प्रतिबद्धता जाहिर होती है।
 
दोनों देशों के अधिकारियों के बीच पहले दौर की बातचीत 14 मार्च को अटारी-वाघा सीमा पर हुई थी। इस सिलसिले में दूसरे दौर की बातचीत दो अप्रैल को होने वाली थी लेकिन पाकिस्तान सरकार की ओर से गलियारे से जुड़ी एक समिति में खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला की नियुक्ति के बाद वार्ता नहीं हो सकी।
 
पाकिस्तान ने गत 24 जून को महाराजा रणजीत सिंह की बरसी में हिस्सा लेने के लिए ‘भारतीय सिख तीर्थयात्री’ वीजा जारी किया। पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 27 जून से 6 जुलाई के बीच 463 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए गए हैं।