शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. india meteorological department warning over thunderstorm in north west india
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मई 2018 (16:50 IST)

मौसम अपडेट : अगले तीन दिन इन राज्यों के लिए भारी, आंधी-तूफान का खतरा, मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम अपडेट : अगले तीन दिन इन राज्यों के लिए भारी, आंधी-तूफान का खतरा, मौसम विभाग की चेतावनी - india meteorological department warning over thunderstorm in north west india
नई दिल्ली। देश में एक फिर भारी तूफान की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में एक बार फिर भारी तूफान आ सकता है।
 
 
मौसम विभाग की डॉक्टर के. सथीदेवी ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में अगले तीन दिनों में भारी तूफान आ सकता है। सथीदेवी देवी ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों में तूफान, तेज हवाएं और बारिश आने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान में धूलभरी आंधी आएगी। 
 
त्रिपुरा में भारी बारिश के आसार : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का  अनुमान व्यक्त किया है। परिषद ने कहा कि आज और कल त्रिपुरा में झमाझम वर्षा होगी। परिषद की ओर से जिलावार रिपोर्ट तैयार की गई है। 
 
राज्य मौसम विभाग अगरतला की ओर से रिपोर्ट तैयार की गई है। परिषद में संभावना जताई है कि 16 से 18 मई तक होने वाली बारिश रह-रहकर ज्यादा हो सकती है। इसी तरह दिन और रात के तापमान में भी अंतर आ सकता है यानी अधिकतम तापमान 27 से 31 डिग्री और न्यूनतम 19 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। हवा की गति तेज रह सकती है यानी दक्षिण-पूर्वी से चलने वाली हवाओं की गति 13 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है।
ये भी पढ़ें
अब 13 हजार में wow करवाएगी भारत से अमेरिका का सफर