बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather, North India, thunderstorm, rain
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मई 2018 (09:08 IST)

उत्तर भारत में आंधी, पेड़ उखड़े, उड़ गईं घरों की छतें

Weather
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई भागों में बुधवार को आंधी आई, बारिश तथा गरज के साथ बौछार पड़ी। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पेड़ उखड़ गए तथा घरों की छतें उड़ गईं। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।


इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को और खराब मौसम का पूर्वानुमान लगाया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य भागों में बारिश , ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आई तथा राज्य के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ। राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कई जगहों तथा जयपुर, अजमेर तथा कोटा के कुछ इलाकों में आंधी आई। अधिकारियों ने कहा कि देर शाम तक जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

मौसम विभाग ने राज्य में कई जगहों पर अगले 24 घंटे में फिर से आंधी या गरज के साथ बौछार का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली के कुछ भागों में शाम को आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। पंजाब तथा हरियाणा के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे तापमान में कमी आई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
परमाणु समझौते से अलग हुआ अमेरिका, ईरान भड़का, ओबामा ने कहा बड़ी भूल