शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. India Knocked Out of International Military Drill
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 13 अगस्त 2017 (08:11 IST)

टैंक हुए खराब, अंतरराष्‍ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता से भारत बाहर

टैंक हुए खराब, अंतरराष्‍ट्रीय सैन्य प्रतियोगिता से भारत बाहर - India Knocked Out of International Military Drill
नई दिल्ली। मुख्य लड़ाकू टैंक टी 90 में तकनीकी खामी आने के बाद भारतीय सेना की एक टीम रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ‘टैंक बायथलान’ से बाहर हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय टीम इसके दो टी 90 टैंकों में गड़बड़ी आने के बाद अगले चरण में नहीं पहुंच पाई।
 
यह प्रतियोगिता अलाबिनो रेंजेस में 29 जुलाई को शुरू हुई थी। भारत और चीन सहित 19 देशों ने इस आयोजन में भाग लिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शोपियां में मुठभेड़ में दो जवान शहीद, तीन घायल