रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shopian encounter: Two jawans martyred
Written By
Last Updated :श्रीनगर , रविवार, 13 अगस्त 2017 (13:05 IST)

शोपियां में मुठभेड़ में दो जवान शहीद, तीन घायल

शोपियां में मुठभेड़ में दो जवान शहीद, तीन घायल - Shopian encounter: Two jawans martyred
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक कैप्टन सहित तीन अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि शोपियां के जैनापोरा में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों की पहचान और किस समूह से संबंध थे यह जांच में पता लगाया जाएगा।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के जैनापोरा इलाके के अवनीरा गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद आज इलाके को घेरा और तलाशी अभियान चलाया।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी ले रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोली चलाई । सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
 
उन्होंने बताया कि गोलबारी में पांच जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सेना के बेस अस्पताल ले जाया गया जहां दो जवानों ने दम तोड़ दिया। (भाषा)