• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India gifts 4 BHISHM Cubes to Ukraine
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (22:59 IST)

भारत ने यूक्रेन को उपहार के तौर पर सौंपे 4 भीष्म क्यूब

भारत ने यूक्रेन को उपहार के तौर पर सौंपे 4 भीष्म क्यूब - India gifts 4 BHISHM Cubes to Ukraine
India gifts 4 BHISHM Cubes to Ukraine : भारत ने यूक्रेन को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से 4 ‘भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री (BHISHM) क्यूब’ सचल अस्पताल उपहार में सौंपे। विकासशील देशों को मानवीय सहायता के रूप में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के कार्यक्रम ‘आरोग्य मैत्री’ के अंतर्गत सरकार ने ‘भीष्म’ पहल शुरू की है।
यह आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं और उपकरणों को आसानी से उपयोग करने योग्य और तेजी से तैनाती-योग्य साधन प्रदान करता है। यूक्रेन को ऐसे चार क्यूब उपहार स्वरूप देने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले लिया गया।
यूक्रेन लंबे समय से रूस के साथ युद्ध में उलझा हुआ है। सचल अस्पताल को सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों को घनाकार बक्सों (प्रत्‍येक 15 इंच) में एक सुव्यवस्थित तरीके से पैक करके बनाया गया है तथा युद्ध या प्राकृतिक आपदा में होने वाली चोटों और चिकित्सा समस्याओं के प्रकार के अनुसार व्यवस्थित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन क्यूब्स को एक ऐसे ढांचे पर रखा जाता है जो समायोज्य (अड्जस्टबल), मजबूत होता है और वायु, समुद्र, भूमि और ड्रोन द्वारा लाया व ले जाया जा सकता है। वास्तव में, मिनी क्यूब्स को एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा सकता है, क्योंकि उनका अधिकतम वजन 20 किलोग्राम है।
एक क्यूब में प्रारंभिक प्राथमिकता निर्धारण और वर्गीकरण के अलावा आपातकालीन स्थितियों जैसे आघात, रक्तस्राव, जलन, हड्डी टूटना, आघात आदि के विभिन्न स्वरूपों के लगभग 200 मामलों के उपचार की क्षमता है। इसमें बुनियादी सर्जरी को भी सहायता देने की क्षमता है और यह सीमित मात्रा और अवधि में ऊर्जा और ऑक्सीजन भी उत्पन्न कर सकता है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
नेपाल में बड़ा हादसा, नदी में गिरी बस, 27 श्रद्धालुओं की मौत