गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. increasing the msp of Kharif crops is a historic decision says amit shah
Written By
Last Modified: मिर्जापुर , बुधवार, 4 जुलाई 2018 (15:43 IST)

खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाना ऐतिहासिक फैसला : शाह

खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाना ऐतिहासिक फैसला : शाह - increasing the msp of Kharif crops is a historic decision says amit shah
विंध्याचल (मिर्जापुर)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए बुधवार को कहा कि इससे देश के गांवों को ताकत मिलेगी और लोग खेती करते हुए सुख से रह सकेंगे।
 
 
शाह ने यहां कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके कैबिनेट के सा​थियों को साधुवाद देना चाहता हूं। किसान हित में बड़ा फैसला किया है। इससे किसानों की बहुत सी समस्याओं का अंत होगा। 
 
शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से सरकार ने किसानों की 70 साल पुरानी मांग को पूरा किया है। इससे कुछ फसलों में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक फायदे की संभावना है।
 
उन्होंने कहा कि जबसे मोदी सरकार बनी, तब से एक के बाद एक किसान हित में फैसले लिए गए। नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी रोकी गई। अब देश में कहीं पर भी यूरिया की किल्लत नहीं है। 
 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाई गई, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आई। इस दौरान शाह ने किसानों के लिए मोदी सरकार द्वारा लिए गए अन्य फैसलों का भी जिक्र किया। (भाषा)