रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. In the Vice Presidential election, Rajya Sabha member Abhishek Manu Singhvi casts his vote wearing a PPE kit
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अगस्त 2022 (17:47 IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव : Corona से संक्रमित अभिषेक मनु सिंघवी ने PPE किट पहनकर किया मतदान

उपराष्ट्रपति चुनाव : Corona से संक्रमित अभिषेक मनु सिंघवी ने PPE किट पहनकर किया मतदान - In the Vice Presidential election, Rajya Sabha member Abhishek Manu Singhvi casts his vote wearing a PPE kit
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के कारण शनिवार को पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सिंघवी ने संसद भवन पहुंचने और मतदान करने से संबंधित तस्वीरों और वीडियो को ट्विटर पर साझा किया।

सिंघवी ने पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचने और मतदान करने से संबंधित तस्वीरों और वीडियो को ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने शाम 4 बजे के बाद मतदान किया। मतदान से कुछ घंटे से पहले, उन्होंने ट्वीट कर कहा था, मुझे बताया गया कि कोविड संक्रमित लोगों के लिए शाम 4 बजे के बाद मतदान की सुविधा है। अगर संभव हुआ और एहतियात के साथ मतदान की अनुमति मिली तो वोट करूंगा।

सिंघवी के अनुसार, शुक्रवार रात जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था। उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (71) का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (80) से है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
धमाकों से दहला काबुल, हजारा और शिया समुदाय को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमला