शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. imd predicted severe cold day conditions in up punjab and other states
Written By
Last Modified: रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (21:41 IST)

कई राज्यों में और बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी की चेतावनी

India Meteorological Department
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा रहने की संभावना है।

अगले 2 दिनों तक यह स्थिति पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा में देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और पंजाब व बिहार में सर्दी के लिहाज से अगले 24 घंटे भारी हो सकते हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने ट्‍वीट में बताया कि अलग-अलग इलाकों में अगले 2 दिनों में सर्दी और बढ़ जाएगी। पंजाब और बिहार में अगले 24 घंटे के अंदर ठंड बढ़ेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी। उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक सुबह और रात के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में 3 जिंदा जले, डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग