नीट यूजी धांधली मामला : IMA ने CBI जांच का किया स्वागत, PM मोदी और मंत्रियों के प्रति जताया आभार
IMA's statement regarding NEET UG scam case : भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने नीट-यूजी (NEET UG ) में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपने के सरकार के फैसले का रविवार को स्वागत किया। आईएमए ने परीक्षा से संबंधित विवादों से जुड़ी चिंताओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रमुख मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने परीक्षा से संबंधित विवादों से जुड़ी चिंताओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रमुख मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आईएमए ने एक बयान में कहा, हम राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) में अनियमितताओं की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। आईएमए ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक को हटाने के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है।
आईएमए ने सरकार से आग्रह किया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करे कि एमबीबीएस, दंत चिकित्सा और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया समय पर शुरू हो।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour