IITian बाबा की बड़ी भविष्यवाणी, योगी बनेंगे प्रधानमंत्री, तो क्या मोदी पद छोड़ देंगे  
					
					
                                          प्रयागराज महाकुंभ में मौजूद IITian बाबा अभय सिंह ने भविष्यवाणी की है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नरेन्द्र मोदी के बाद देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  IITian Baba Abhay Singh big prediction: प्रयागराज महाकुंभ में मौजूद IITian बाबा अभय सिंह ने एक और भविष्यवाणी कर दी है। बाबा का दावा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मोदी के बाद देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी ने योगी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की है। कई लोग पहले भी इस तरह की बात कह चुके हैं। 
				  																	
									  
	 
				  
	 
	टी20 वर्ल्डकप को लेकर दावा : इससे पहले बाबा ने अपने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने खुद को भगवान विष्णु का अवतार भी बताया था। एक वायरल वीडियो में बाबा यह दावा कर रहे हैं कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) उन्होंने जिताया है, जिसमें वे बार बार रोहित शर्मा को सिग्नल के थ्रू गेंद हार्दिक पंड्या को देने के लिए कह रहे थे। हालांकि बाबा के इस वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। उन्हें जूना अखाड़े से भी निकाल दिया गया था। 
				  						
						
																							
									  
	 
	स्वामी चिन्मयानंद ने भी कहा था : इससे पहले भाजपा नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने भी कहा था कि 2029 में हिन्दुओं का लाड़ला भारत का प्रधानमंत्री होगा। हालांकि उन्होंने योगी आदित्यनाथ के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और असम के सीएम हिमंत विश्व सरमा का नाम भी लिया था, लेकिन हकीकत में उनका इशारा योगी की ओर ही था। उन्होंने यूपी चुनाव 2027 को लेकर भी कहा था कि इस चुनाव के बाद भी यूपी में योगी का नेतृत्व कायम रहेगा।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	Edited by: Vrijendra Singh Jhala