• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Now a camp in front of Kinnar Akhara caught fire in Maha Kumbh
Last Modified: सोमवार, 20 जनवरी 2025 (14:34 IST)

महाकुंभ में अब किन्नर अखाड़ा के सामने एक शिविर में लगी आग

महाकुंभ में अब किन्नर अखाड़ा के सामने एक शिविर में लगी आग - Now a camp in front of Kinnar Akhara caught fire in Maha Kumbh
Fire in Prayagraj mahakumbh in front of Kinnar Akhara:  महाकुंभ नगर स्थित सेक्टर 19 में रविवार को आग लगने की बड़ी घटना के अगले दिन सोमवार को सेक्टर 16 में किन्नर अखाड़ा के सामने श्री हरि दिव्य साधना पीठ, प्रतापगढ़ के शिविर में सुबह आग लग गई जिसे स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर बुझा लिया। 
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल केंद्र अन्न क्षेत्र के अंतर्गत लगे टॉवर पर तैनात कर्मियों को सुबह साढ़े 9 बजे किन्नर अखाड़े के सामने धुआं उठता दिखा और इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी गई। ALSO READ: कौन हैं महाकुंभ में आए 7 फुट के मस्कुलर बाबा, इंस्टाग्राम पर मचा रखी है धूम, जानें रूस से भारत तक की उनकी अद्भुत कहानी
 
कहां लगी आग : उन्होंने बताया कि इस सूचना पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे अग्निशमन वाहन को तत्काल मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा कि श्री हरि दिव्य साधना पीठ प्रतापगढ़ संगम लोअर मार्ग पर आग लगी थी, जिसे वहां उपस्थित लोगों ने बालू और पानी से पहले ही बुझा लिया था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में पाया गया एक टेंट मे आग लगी थी और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ALSO READ: महाकुंभ में वायरल मॉडल हर्षा व मोनालिसा पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा अपने मकसद से भटका, रील नहीं रियल हो महाकुंभ
 
रविवार को भी लगी थी आग : उल्लेखनीय है कि रविवार को सेक्टर 19 में एक शिविर में पुआल में लगी आग तेजी से फैल गई थी और इसकी चपेट में आकर करीब 18 शिविर खाक हो गए थे। हालांकि अग्मिशमन कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई थी। गीता प्रेस और अखिल भारतीय धर्म संघ द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए गए इस शिविर में आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
(प्रतीकात्मक फोटो)
ये भी पढ़ें
UP ने मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार देने में किया पहला स्थान हासिल, डिप्टी सीएम मौर्य ने किया दावा