शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. IIT Kharagpur blood test in only 1 rupee
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (11:15 IST)

IIT खड़गपुर का कमाल, अब मात्र 1 रुपए में कराएं खून की जांच, जानिए नए उपकरण की 5 खास बातें

IIT खड़गपुर का कमाल, अब मात्र 1 रुपए में कराएं खून की जांच, जानिए नए उपकरण की 5 खास बातें - IIT Kharagpur blood test in only 1 rupee
कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कम लागत वाला एक उपकरण बनाया है जिसमें अंगुली से लिए गए खून भर से अनेक जांचें की जा सकती हैं। जानिए इस नए उपकरण की 5 खास बातें...
 
- इस उपकरण में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है। यह विश्लेषण कर उसे पढ़ने का काम करता है और इमेजिंग के लिए एक एलईडी लाइट होती है।
- इस डिवाइस को केवल रक्त की एक बूंद और अभिकर्मक (रसायनिक क्रिया में काम आने वाला तत्व) की बूंद की आवश्यकता होती है।
- प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक शोध दल द्वारा विकसित की गई किट इस्तेमाल में बेहद आसान और कम लागत वाली है।
- प्रयोगशाला में जांच की परिस्थितियों के मुताबिक, प्रत्येक जांच में एक रुपए या उससे भी कम लागत आएगी। उत्पाद के व्यावसायीकरण के मामले में लागत में मामूली अंतर आने की उम्मीद है।
- डाइग्नोसिस के लिए डिटेक्शन विधि को एक इनपुट स्रोत पैड से एक रिएक्शन पैड तक रक्त के प्रवाह का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें
Modi Vs Wild : जब मोदी ने पकड़ा मगरमच्छ और ले आए घर, बेयर ग्रिल्स से की बचपन की बात