शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi Vs Wild : When PM Modi catches crocodile
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (11:57 IST)

Modi Vs Wild : जब मोदी ने पकड़ा मगरमच्छ और ले आए घर, बेयर ग्रिल्स से की बचपन की बात

Modi Vs Wild : जब मोदी ने पकड़ा मगरमच्छ और ले आए घर, बेयर ग्रिल्स से की बचपन की बात - Modi Vs Wild : When PM Modi catches crocodile
डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम 'मैन वर्सेस वाइल्‍ड' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी ने अपने जीवन की कई खास बातें बताई। 
 
बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री मोदी से मगरमच्छ पकड़ने को लेकर भी सवाल किया इसपर, पीएम मोदी ने कहा कि वह बचपन में खेल-खेल में एक मगरमच्छ पकड़कर घर ले गए थे, लेकिन उनकी मां ने बताया कि यह गलत बात है, जिसके बाद उन्होंने मगरमच्छ को वापस छोड़ दिया।

बचपन को याद करते हुए मोदी ने कहा कि गरीबी के बावजूद उनका परिवार हमेशा प्रकृति से जुड़ा रहा। उन्होंने कहा, यह जुड़ाव ऐसा था कि पैसा नहीं होने के बावजूद उनके पिताजी 20-30 पोस्टकार्ड खरीदते और अपने गांव में होने वाली पहली बारिश की खबर सभी रिश्तेदारों को देते। 
 
उल्लेखनीय है इस खास कार्यक्रम का प्रसारण 12 अगस्त यानी सोमवार को दुनिया के 180 देशों में किया गया जिसे रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने देखा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स इस कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गए जहां वे दोनों जंगल के खतरनाक एडवेंचर से रूबरू हुए। 
 
ये भी पढ़ें
परमाणु धमाके में 5 वैज्ञानिकों की मौत के बाद रूस पर उठे गंभीर सवाल