बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Nitin Gadkari Faints During Election Rally At Maharashtras Yavatmal
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (19:33 IST)

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण - Nitin Gadkari Faints During Election Rally At Maharashtras Yavatmal
Lok Sabha Elections 2024 : केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तबीयत मंच पर एक बार फिर बिगड़ गई। यवतमाल में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान वोटिंग होना है। गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में एक लोकसभा चुनाव रैली में भाषण दे रहे थे।
इस दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वे मंच पर ही गिरने लगे। खबरों के मुताबिक यवतमाल के पुसद में भाषण देते वक्त अचानक गडकरी को चक्कर आने लगा और वे गिर पड़े।
नितिन गडकरी के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। मंच पर भाषण देने के लिए जैसे ही नितिन गडकरी पहुंचे, वे बेहोश होकर गिर पड़े।
इसके बाद वहां मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उन्हें मंच से उठाकर ले गए। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। इससे पहले भी कई मौकों पर गडकरी की तबीयत मंच पर बिगड़ गई है।

2018 में भी हुए थे बेहोश : 2018 में भी नितिन गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे। तब महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव भी मंच पर थे।

उन्होंने ही उन्हें संभाला था। उनका शुगर लेवल कम होने की वजह से उन्हें चक्कर आ गया था। उन्हें मिठाई खिलाकर पानी पिलाया गया था। इसकी जानकरी खुद गडकरी ने एक्स पर एक पोस्ट में दी थी।