गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. congress releases list of 7 candidates for bihar and punjab lok sabha elections 2024
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (22:24 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की एक और लिस्ट, बिहार- पंजाब के उम्मीदवारों के नाम

congress
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने बिहार में पांच सीटों पर और पंजाब में दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बिहार में कांग्रेस का आरजेडी के साथ गठबंधन है जबकि पंजाब में यह अकेले मैदान में है।
 
बिहार में पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। पंजाब की होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट से अमरजीत कौर सहोके को प्रत्याशी बनाया है। फरीदकोट से मौजूदा सांसद और मशहूर सिंगर मोहम्मद सदीक का टिकट काट दिया है।
ये भी पढ़ें
Meerut में अरुण गोविल का रोड शो, 'राम' के लिए सीता और लक्ष्मण ने मांगे वोट