शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. home minister amit shah discharged from delhi aiims
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (19:09 IST)

एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह, Corona से उबरने के बाद फिर हुए थे भर्ती

एम्स से डिस्चार्ज हुए अमित शाह, Corona से उबरने के बाद फिर हुए थे भर्ती - home minister amit shah discharged from delhi aiims
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अस्पताल से छुट्‍टी मिल गई है। दरअसल, शाह कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से तो उबर चुके थे, लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। 
 
पिछली बार शाह को 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्‍टी मिली थी। हालांकि अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद गृहमंत्री शाह अस्पताल से ही सभी कामों को निपटा रहे थे।
 
शाह ने हॉस्पिटल से ही गुजरात की गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में 229 करोड़ की लागत वाली 24X7 जलापूर्ति योजना का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था। 
उल्लेखनीय है कि शाह 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। 14 अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था, लेकिन 4 दिन बाद ही उन्हें 18 अगस्त को वह पोस्ट-कोविड केयर के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। 
 
अमित शाह ने ट्‍वीट कर कहा- एक स्वस्थ व समृद्ध भारत हमेशा से मोदी जी का प्रण रहा है। यह योजना मोदी सरकार की ‘हर घर जल’ के संकल्प का दर्शाती है जिससे गांधीनगर की जनता को 24 घंटे और 365 दिन शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और वो बीमारियों से बचेंगे। आए हम सब मिलकर अपने प्रयासों से इस ‘सेवा सप्ताह’ को सार्थक बनाएं।
 
 
ये भी पढ़ें
चीन को भारत की चेतावनी, पूर्वी लद्दाख से टकराव वाली जगहों से तुरंत हटाए अपनी सेना