शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. home minister amit shah gets discharged from aiims hospital
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (09:29 IST)

गृहमंत्री अमित शाह को AIIMS से मिली छुट्टी

गृहमंत्री अमित शाह को AIIMS से मिली छुट्टी - home minister amit shah gets discharged from aiims hospital
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को आज एम्स (AIIMS) से छुट्टी मिल गई। कुछ दिनों पहले सांस लेने में परेशानी के चलते शाह को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भर्ती कराया गया था। शाह कुछ दिनों पहले कोरोनावायरस के संपर्क में आए थे।
इसके बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चला था। हालांकि कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियां आ रही थीं, जिसके लिए उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था।

अमित शाह ने कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
 
ये भी पढ़ें
Sushant singh rajput case : विषकन्या है रिया चक्रवर्ती, कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी : सुब्रमण्यम स्वामी