मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Himachal Rain: Cloud burst in Shimla and Solan, 12 vehicles washed away, 6 killed
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2023 (08:28 IST)

Himachal Rain : शिमला और सोलन में बादल फटे, 12 गाड़ियां बहीं, 6 मौतें

Himachal Rain : शिमला और सोलन में बादल फटे, 12 गाड़ियां बहीं, 6 मौतें - Himachal Rain: Cloud burst in Shimla and Solan, 12 vehicles washed away, 6 killed
Himachal Rain : हिमाचल प्रदेश में बारिश (Heavy Rain) तांडव मचा रही है। कई शहर और इलाके जलमग्न हो गए हैं। आलम यह है कि करीब 12 गाड़ियां पानी में बह गई हैं,वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है।  सोलन के अर्की, शिमला के रामपुर और हमीरपुर में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। कई स्थानों पर प्रदेश की सड़कें बंद हैं। चंडीगढ़-मनाली हाईवे 3 जगह पर बंद होने से बड़ी संख्या में सैलानियों ने अपनी रात वाहनों में ही गुजारी। पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि घर और गाड़ियों भी काफी नुकसान हुआ है।
हमीरपुर में फटा बादल : हमीरपुर जिले के सुजानपुर में बादल फटा है. यहां पर एक शख्स की डूबने से मौत हो गई. कुल्लू के मोहल में नाले में पानी बढ़ने से साथ में पार्क 3 ट्रैक्टर और 5 गाड़ियां बह गई। चंबा के जोत मार्ग पर चुवाड़ी में 40 गाड़ियां फंसी हुई है। यहां पर सड़क मार्ग बंद है। बीते 72 घंटे में हमीरपुर में 1, सिरमौर-मंडी में 2-2 और चंबा में शख्स की मौत हुई है।

एनडीआरफ ने संभाला मोर्चा : चंबा के भरमौर में होली सड़क मार्ग पर खड़ामुख में एक कार नदी में गिरी है। कार में सवार लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ का 27 सदस्यीय दल खड़ामुख पहुंचा। स्थानीय लोगों, पर्वतारोहण, पुलिस व विद्युत परियोजना की टीमों द्वारा आज पूरा दिन चलाए गए खोज अभियान में कुछ भी हाथ नहीं लगा है। बता दें कि हिमाचल में मॉनसून की एंट्री के 72 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें डूबने, पहाड़ी से गिरने, सड़क हादसे और लैंडस्लाइड की वजह से जानें गई हैं। हालांकि अब भी बारिश से राहत के कोई संकेत नहीं है। मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आपदा प्रबंधन ने जारी की रिपोर्ट : राज्य आपदा प्रबंधन ने रविवार देर शाम को 24 घंटे में हुई बारिश की रिपोर्ट जारी की है। इस दौरान बताया गया कि करीब 2.5 करोड़ की संपत्ति को बारिश से नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। 13 घर गिर गए हैं। 12 वाहनों को नुकसान और 5 गौशालाएं, एक प्राइमरी स्कूल जंमीदोज हो गया है। साथ ही 5 बकरियों की मौत और 16 लापता हैं। सोलन के अर्की में बादल फटने से 5 बकरियों की मौत और 16 लापता हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Updates: दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा, अनेक राज्यों में होगी व्यापक वर्षा