बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 6 dead after being crushed by a pickup jeep in Chitrakoot
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (17:53 IST)

UP : चित्रकूट में जीप से कुचलकर 6 लोगों की मौत व 2 घायल, योगी ने जताया शोक

Chitrakoot
चित्रकूट (यूपी)। उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्यानपुर गांव में शनिवार सुबह एक अनियंत्रित पिकअप जीप ने सड़क किनारे बैठे 8 लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद चित्रकूट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
 
चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र राय ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे बांदा की ओर से चित्रकूट आ रही टमाटर से लदी तेज रफ्तार पिकअप जीप ने रौली कल्यानपुर गांव में सड़क किनारे बैठे 8 लोगों को टक्कर मार दी।

इस हादसे में नरेश, अरविंद, रामस्वरूप और सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भानुप्रताप ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया और भगवानदास (45) और रामनारायण (50) की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
एएसपी ने बताया कि सभी मृतक और घायल बांदा जिले के जारी गांव के रहने वाले हैं। ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने रौली कल्यानपुर गांव आए थे। जीप चालक को पकड़ लिया गया है, वहीं जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में गहरा दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।(भाषा)