हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू एम्स में भर्ती, पेट संबंधी बीमारियों से हैं पीड़ित
Sukhu admitted in AIIMS : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) शुक्रवार को शिमला से विमान द्वारा दिल्ली पहुंचे और उन्हें यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। शिमला के अस्पताल में उनका पेट में संक्रमण (stomach infection) का उपचार हुआ था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 20 मिनट पर वह यहां पहुंचे। पेट संबंधी बीमारियों के विभाग (गैस्ट्रोइंटेरोलॉजी) में प्रोफेसर डॉ. प्रमोद गर्ग के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम उनकी जांच कर रही है। उनके अग्नाशय में सूजन है। उनकी हालत स्थिर है।
शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है। उन्होंने कहा कि बुधवार रात से कई जांच की गई हैं और उनके पेट में संक्रमण का पता चला है।
आईजीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि एम्स, नई दिल्ली के चिकित्सकों से दूसरी राय लेने के लिए मुख्यमंत्री विमान से, प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के लिए रवाना हुए। पेट में दर्द की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को बुधवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक यात्रा कर रहे थे और उन्होंने निश्चित रूप से बाहर का कुछ खाया होगा जिसके कारण उन्हें पेट में संक्रमण हुआ।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta