सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. himachal pradesh 7 people killed in road accident pm modi expresses condolences over the deaths
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 नवंबर 2020 (12:50 IST)

हिमाचल प्रदेश : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया शोक - himachal pradesh 7 people killed in road accident pm modi expresses condolences over the deaths
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दु:ख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
ज्ञात हो कि मंडी के पुलघराट क्षेत्र में आज तड़के लगभग ढाई बजे एक सवारी गाड़ी सुकेती खड्ड में गिर गई। इस हादसे में वाहन सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया। (भाषा)