• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Himachal, Jammu and Kashmir fire
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2016 (11:05 IST)

उत्तराखंड के बाद हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के जंगलों में भीषण आग

Fire Uttarakhand
वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड सबसे ज्यादा प्रभावित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के लगभग 25,52 हेक्टेयर क्षेत्र आग की चपेट से तबाह हो गया है। वहीं, 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इस बीच एनडीआरएफ का कहना है कि जंगलों में लगी आग पर 70 फीसदी काबू पा लिया गया है। 
उत्तराखंड के साथ ही जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से भी आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी वन विभाग में आग लग गई। वहीं, शिमला में 12 वन विभागों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इस आग से करीब 50 हेक्टेयर का जंगली इलाका प्रभावित हुआ है। शिमला के डीएफओ रमन शर्मा का कहना है कि राज्य में विभिन्न इलाकों से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। आग की वजह से 50-60 हेक्टेयर का वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
दत्तात्रेय ने 'एक कर्मचारी, एक ईपीएफ खाता' योजना शुरू की