गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. hill stations, market crowd, Health Ministry
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (18:25 IST)

बाजारों में भीड़ पर सरकार की warning, कहा नियम नहीं माने तो...

hill stations
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के उचित व्यवहार के उल्लंघन पर चिंता जताई है। मंत्रालय ने कहा कि लोग हिल स्टेशन पर जा रहे हैं और वहां कोरोना के नियमों की अनदेखी हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि यदि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है तो हम प्रतिबंधों में रियायत फिर से खत्म कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हिल स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए कहा कि उचित व्यवहार का घोर उल्लंघन अब तक के हुए फायदे को कम कर सकता है। मंत्रालय ने कुछ तस्वीरें भी दिखाई। इसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली, दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सदर बाजार और मुंबई के दादर मार्केट की तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें लोगों की भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है।

लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ ज़िलों में अधिक संक्रमण देखा जाए तो हमें ये मानकर चलना पड़ेगा कि कुछ इलाकों में अभी भी दूसरी वेव है। देश में अभी भी कुछ​ ज़िले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज़्यादा है।

मुख्यत: अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड में पॉजिटिविटी ज़्यादा है। देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 73 जिलों में 29 जून-पांच जुलाई के सप्ताह में संक्रमण दर 10 फीसदी अधिक थी। 91 जिलों में चार जुलाई को समाप्त सप्ताह में कोविड-19 के रोजाना 100 से अधिक मामले आए।
ये भी पढ़ें
कागज के थैले के 10 रुपए लेना पड़ा महंगा, उपभोक्ता अदालत ने दिया ग्राहक को 1500 रुपए देने का निर्देश