• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. High speed car hit 2 children in Hanumangarh
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 अगस्त 2022 (14:45 IST)

हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार कार ने 2 बच्चों को मारी टक्कर, कई फुट दूर जाकर गिरे बच्चे

Hanumangarh road accident
जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रहे 2 बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी साइकिल पर जा रहे बच्चे उछलकर कई फुट दूर जा गिरे। इनमें रॉबिन नामक एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि सुरेन्द्र का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
 
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह हादसा नोहर विधानसभा क्षेत्र के जसाना गांव का है, जहां फेफाना निवासी दो सगे भाई रॉबिन और सुरेन्द्र जसाना गांव में एक सड़क पार कर रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 
 
टक्कर इतनी तेज थी दोनों बच्चो उछलकर कई फुट दूर जाकर गिर पड़े, जबकि उनकी साइकिल गाड़ी के साथ घिसटते हुए काफी दूर तक चली गई। इसी दौरान पीछे से एक और बच्चा आ रहा था, उसने हादसे की जानकारी दूसरे लोगों को दी। इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि रॉबिन की हालत गंभीर है, जबकि सुरेंद्र का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली कांग्रेस ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन