मुंबई में भारी बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मुंबई। मुंबई और उसके उपनगरों में मंगलवार को सुबह तेज हवाएं चलने के साथ ही भारी बारिश हुई, जिससे कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया। लोकल ट्रेन सेवाओं के साथ ही बेस्ट की बसें भी 5 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। आईएमडी ने उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र और पूर्व तथा पश्चिम विदर्भ में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने सोमवार को मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। शहर के कुछ लोगों के अनुसार, मुंबई में सोमवार को मध्यरात्रि से भारी बारिश शुरू हुई, जो मंगलवार को सुबह तेज हवाओं के साथ और भीषण हो गई।
नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी सबवे जैसे कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे अधिकारियों को वैकल्पिक मार्गों पर यातायात मोड़ना पड़ा।
शहर में मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 51.35 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 76.18 मिमी और 97.11 मिमी बारिश हुई।
आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है। ये अलर्ट क्रमश: ग्रीन अलर्ट (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो अलर्ट (स्थिति पर नजर रखें), ऑरेंज अलर्ट (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और रेड अलर्ट (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं) हैं।