गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mirchi Baba arrested from Gwalior in rape case
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (12:32 IST)

रेप के आरोप में मिर्ची बाबा ग्वालियर से गिरफ्तार, शर्तिया बच्चा होने का झांसा देकर महिला से किया बलात्कार

रेप के आरोप में मिर्ची बाबा ग्वालियर से गिरफ्तार, शर्तिया बच्चा होने का झांसा देकर महिला से किया बलात्कार - Mirchi Baba arrested from Gwalior in rape case
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में मिर्ची बाबा के नाम से मशहूर वैराग्यनंद रेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए है। ग्वालियर के एक होटल से भोपाल पुलिस और ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया है।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे मिर्ची बाबा पर भोपाल में महिला ने रेप का आरोप लगाया है। गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस मिर्ची बाबा को ग्वालियर से भोपाल ला रही है।

पुलिस के मुताबिक रायसेन की रहने वाली महिला ने भोपाल के महिला थाने में मिर्ची बाबा पर बच्चा पैदा करने के झांसे के बाद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

महिला का आरोप है कि मिर्ची बाबा ने भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी में 17 जुलाई को मिलने के लिए बुलाया इसके बाद इलाज के नाम पर नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश किया और रेप किया। रेप के बाद मिर्ची बाबा ने महिला को धमकाते हुए मुंह बंद रखने को कहा। बताया जा रहा है कि महिला शादी के चार साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर मिर्ची बाबा के पास पहुंची थी।