गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks modi government on tribals
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (11:54 IST)

राहुल का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, आदिवासियों के अधिकारों को छीनने की साजिश

Rahu Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘हम दो, हमारे दो’ के मुनाफे के लिए नए नियम-कानून लाकर आदिवासियों की अधिकारों को छीनने की साज़िश हो रही है।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के हक़ और उनके जल-जंगल-ज़मीन की लड़ाई लड़ी है। ‘हम दो, हमारे दो’ के मुनाफे के लिए नए नियम-कानून लाकर उनके अधिकारों को छीनने की साज़िश हो रही है।'
 
राहुल गांधी ने कहा, 'विश्व आदिवासी दिवस पर, मैं वादा करता हूं, आखिरी दम तक उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जय जोहार।'
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमले के लिए हम दो, हमारे दो' का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें
मुंबई में भारी बारिश से निचले इलाकों में भरा पानी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट