मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. HDFC Bank will raise 50 thousand crores rupees
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (23:57 IST)

HDFC बैंक जुटाएगा 50 हजार करोड़ रुपए, आवासीय ऋण देने में होगा इस राशि का इस्‍तेमाल

HDFC बैंक जुटाएगा 50 हजार करोड़ रुपए, आवासीय ऋण देने में होगा इस राशि का इस्‍तेमाल - HDFC Bank will raise 50 thousand crores rupees
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को कहा कि वह अगले एक साल में बांड जारी कर 50 हजार करोड़ रुपए का वित्त जुटाएगी। बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में बांड जारी करने का फैसला लिया गया। इससे जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल ढांचागत क्षेत्र को वित्त मुहैया कराने और ग्राहकों को किफायती आवासीय ऋण देने में किया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि अगले एक साल में बांड जारी कर 50 हजार करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने मंजूरी दी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद यह रकम निजी आवंटन के जरिए जुटाई जाएगी।

इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने रेणु कर्नाड को गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने की जानकारी भी दी। रेणु सितंबर, 2022 से अगले पांच वर्षों तक निदेशक मंडल में गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में बनी रहेंगी।

रेणु वर्ष 2010 से ही आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक हैं। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड ने हाल ही में विलय की घोषणा की हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल, यूपी में भी अलर्ट