मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. FD interest rates hike
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (11:20 IST)

FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, अन्य बैंकों के भी वृद्धि किए जाने की संभावना

State Bank Of India
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) रेट बढ़ा दिए हैं। उम्मीद की जा रही है आने वाले दिनों में बाकी बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं नए एफडी रेट्स।
 
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी के मामले में '1 साल व इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम' मैच्योरिटी पीरियड की एफडी पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। पहले इस अवधि की एफडी पर ब्याज दर 5 फीसदी थी, जो 15 जनवरी 2022 से 5.10 फीसदी सालाना हो गई है। सीनियर सिटीजन को अब इस अवधि की एफडी पर 5.60 फीसदी सालाना का ब्याज हासिल होगा, जो पहले 5.50 फीसदी था।
 
बैंकर और इकॉनॉमिस्ट का मानना है कि क्रेडिट ग्रोथ में तेजी आने के कारण इन बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब आगे अन्य बैंक भी ऐसा करेंगे। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि क्रेडिट ग्रोथ कैसी रहती है? यह कहना जल्दबाजी होगी कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में तेजी का दौर शुरू हो गया। इसके लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण जरूरी