गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona case on 20 january in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (11:05 IST)

जनवरी में पहली बार 3 लाख पार, 20 दिन में 33,79,919 कोरोना संक्रमित

जनवरी में पहली बार 3 लाख पार, 20 दिन में 33,79,919 कोरोना संक्रमित - corona case on 20 january in India
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,17,532 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,82,18,773 हो गई। 234 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। देश में पिछले साल 15 मई को 3,11,170 दैनिक मामले सामने आए थे।
 
जनवरी में कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है। 2022 के पहले माह के शुरुआती 20 दिनों में देश में 33,79,919 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले भी 20 जनवरी को जारी रिपोर्ट में ही मिले हैं जो कोरोना के बढ़ते कहर को इंगित कर रहा है।

इस माह के पहले 6 दिन 1 लाख से कम नए मरीज सामने आ रहे थे। 7 से 12 तारीख तक 2 लाख से कम नए मरीज मिले जबकि इसके बाद 19 जनवरी तक 2 लाख से ज्यादा मरीज रोज मिलने लगे। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19,24,051 हो गई है। यह कुल मामलों का 5.03 प्रतिशत है। देश में 234 दिन में एक्टिव मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 9,287 मामले भी शामिल हैं। 
 
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 93,051 की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, 491 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,693 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 93.09 प्रतिशत हो गई है।
 
विशेषज्ञों के अनुसार, हरेक संक्रमित के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं।