मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona effect on mind
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (08:24 IST)

दिमाग पर असर डालता है कोरोना, ठीक हो चुके लोगों में दिखे ब्रेन फॉग के लक्षण

दिमाग पर असर डालता है कोरोना, ठीक हो चुके लोगों में दिखे ब्रेन फॉग के लक्षण - corona effect on mind
कोरोना वायरस संक्रमण की मार इतनी भयावह होगी कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। कोविड-19 से ठीक होने के बाद लगातार नई-नई बीमारियां इजाद हो रही है। म्‍यूकरमाइकोसिस, ब्लड क्लॉटिंग, हेयर फॉल, साइटोमेगालोवायरस आदि। कोविड से ठीक हो रहे मरीजों में ब्रेन फॉग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। 
 
डेली मेल के मुताबिक, ब्रेन कम्युनिकेशन्स जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, 135 लोगों का विश्लेषण किया गया था। स्टडी के दौरान इन सभी लोगों को दिमाग से जुड़े 12 ‘ब्रेन गेम्स’ में शामिल किया गया। 40 फीसदी लोगों ने बताया कि वे कोविड संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 ने गंभीर लक्षणों का सामना किया था।
 
स्टडी में पता चला कि कोविड समूह ने शॉर्ट टर्म मैमोरी वर्किंग और प्लानिंग यानि योजना के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पिछली घटनाओं की याद और समय पर ध्यान बनाए रखने के मामले में उनका स्कोर काफी खराब रहा। पहले भी कोरोना मरीजों पर हुई स्टडी में ब्रेन फॉग की बात सामने आई थी। आइए जानते हैं क्‍या है ब्रेन फॉग?, कोविड मरीजों में किस वजह से लक्षण नजर आ रहे हैं? और कैसे पहचाने ब्रेन फॉग के लक्षण?
 
ब्रेन फॉग क्या होता है : ब्रेन फॉग एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है। यह दिमाग से जुड़ी बीमारी है। इसमें दिमाग सही तरीके से काम नहीं करता है। व्यक्ति का कॉन्शियस माइंड बार-बार बाधित होता है। जिस वजह से वह थोड़ी-थोड़ी देर में थक जाता है। ब्रेन फॉग की वजह से ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है,याददाश्त प्रभावित होती है, कई बार उचित निर्णय लेने में भी परेशानी होती है।
 
जारी रिसर्च और न्यूरोलॉजिस्ट के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लड क्लॉट के बाद यह समस्या सामने आ रही है। यह भी एक कारण हो सकता है। पहले  गले में सूजन आना, सिर में खून के थक्के जमना, धीरे -धीरे खून का गाढ़ा होना। रिसर्च के अनुसार यह प्रवृत्ति के कारण होता है। हालांकि बीमारियां इतनी अधिक है कि मरीज भी नहीं समझ पा रहे हैं।
 
किस कारण से हो रहा ब्रेन फॉग : लगातार जारी रिसर्च में सामने आया कि कोरोना होने के बाद मरीजों के बॉडी में बहुत सारे परिवर्तन आए है। लेकिन सबसे बड़ा कारण यह रहा कि इलाज के दौरान मरीजों को दिए गए इलेक्ट्रोलाइट और शुगर का कम ज्यादा होना। साथ ही दिमाग तक ठीक से ऑक्सीजन नहीं पहुंचना दूसरा सबसे बड़ा कारण है।
 
ब्रेन फॉग के लक्षण : कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद मरीज के भिन्‍न - भिन्‍न अंगों को बहुत हद तक प्रभावित किया गया है। इसमें अब दिमाग भी शामिल हो गया है। जिस पर पोस्‍ट कोविड इफेक्ट तेजी से और अलग-अलग स्वरूप में नजर आ रहे हैं। ब्रेन फॉग के प्रमुख लक्षण अभी तक जो नजर आ रहे हैं -  थकान होना, सिर दर्द, सोने में परेशानी होना, बदन दर्द होना।
 
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली की बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन और पैराग्लाइडर के संचालन पर रहेगा प्रतिबंध