मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in maharashtra and delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (21:56 IST)

महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, केरल में आए 30 हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, केरल में आए 30 हजार से ज्यादा मामले - corona cases in maharashtra and delhi
नई दिल्ली। देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में फिर 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जानते हैं कौनसे राज्य में कितने मामले- 
 
महाराष्ट्र में मामले : महाराष्ट्र में कोविड के 43,697 नए मामले सामने आए और 46,591 ठीक हुए आज। कोविड से 49 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,64,708 हो गई है। राज्य में आज ओमिक्रोन के 214 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 18,241 लोग डिस्चार्ज हुए।
केरल में 30 हजार से ज्यादा मामले : केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,199 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,41,511 तक पहुंच गई। केरल में वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 54 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 645 तक पहुंच गई। केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 134 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51,160 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में 91,983 नमूनों की जांच की गई और केरल में फिलहाल 1,68,383 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, केरल में बुधवार को 8,193 लोग संक्रमणमुक्त हुए और अब तक राज्य में 52,44,206 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
 
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए और 16,580 मरीज ठीक हुए। कोरोना से 35 लोगों की मृत्यु हुई। एक्टिव केस की संख्या 75,282 हुई। पॉजिटिविट रेट 23.86% हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण के 11,684 मामले सामने आए थे और 38 मरीजों की मौत हो गई थी तथा संक्रमण की दर 22.47 दर्ज की गई थी। वर्तमान में दिल्ली में कोविड के कुल 2,734 मरीज अस्पताल में हैं जिसमें से 908 को ऑक्सीजन की सहायता पर रखा गया है। इनमें से 147 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,47,966 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 25,460 पर पहुंच गई है।
 
तमिलनाडु-कर्नाटक में मामले बढ़े : कर्नाटक में पिछले 24 घंटों कोविड के 40,499 नए मामले सामने आए और 23,209 मरीज ठीक हुए। कोविड से 21 लोगों की मृत्यु हुई। एक्टिव केस की संख्या 2,67,650।  तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,981 मामले आए और 17,456 ठीक हुए। कोरोना से 35 लोगों की मृत्यु हुई। एक्टिव केस 1,70,661 हुए।
पश्चिम बंगाल में 11 हजार से ज्यादा मामले : पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,447 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,418 लोग डिस्चार्ज हुए और 38 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,702 हुई।
ये भी पढ़ें
दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात